संसद भवन परिसर में इंडिया गठबंधन के घटकदलों का प्रदर्शन
सोमवार को इंडिया गठबंधन ने संसद भवन में अदाणी समूह के खिलाफ प्रदर्शन किया। सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और अदाणी के मुखौटे पहनकर विरोध जताया। इस प्रदर्शन में सपा और टीएमसी शामिल नहीं हुई। कांग्रेस के...
- प्रधानमंत्री मोदी और अदाणी का मुखौटा पहन कर जताया विरोध - समाजवादी पार्टी और टीएमसी इस प्रदर्शन से दूर रही
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद में अदाणी समूह सहित कई मुद्दों पर हंगामे के बीच इंडिया गठबंधन ने संसद भवन परिसर में सोमवार को अलग अंदाज में प्रदर्शन किया। संसद भवन के मकर द्वार के पास हुए इस प्रदर्शन में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी के मुखौटे पहनकर प्रदर्शन किया। सपा और टीएमसी इस प्रदर्शन से दूर रही।
कांग्रेस सांसद शिवाजी कलगे ने प्रधानमंत्री मोदी और मणिकम टैगोर ने उद्योगपति गौतम अदाणी का मुखौटा पहन रखा था। राहुल गांधी ने मुखौटा पहने दोनों कांग्रेस सांसदों का वीडियो बनाया और उनसे प्रतीकात्मक रूप से सवाल-जवाब भी किए। उन्होंने दोनों का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह एक पुराना और खास रिश्ता है।
अदाणी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन से कुछ घटकदलों की दूरी और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन के बारे में दिए बयान के बाद भाजपा का आरोप है कि इंडिया गठबंधन बिखर गया है। पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष रामगोपाल यादव ने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक है और वह एकजुट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।