जनता के दबाव में अच्छी नीति अपनाती है सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस ने जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों में कोई स्पष्टता नहीं है और उन्होंने जातिगत जनगणना को दबाने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के...

- जातिगत जनगणना को लेकर विपक्षी पार्टी ने सरकार पर तंज कसा नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने शुक्रवार को एक बार फिर जातिगत जनगणना को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अच्छी नीति का पहले विरोध करती है, और फिर जनता के दबाव में उसे अपनाती है। जातिगत जनगणना पर सरकार का फैसला इन तरीकों के अनुरूप ही है। कांग्रेस महासचिव (प्रभारी संचार) जयराम रमेश ने दावा किया कि मोदी सरकार के पास न तो अपना कोई दृष्टिकोण है और न ही समस्याओं को हल करने की कोई दिशा है। वह केवल जनता का ध्यान भटकाने, वास्तविक मुद्दों से भागने और अपने विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने में माहिर है।
उन्होंने ‘एक्स पर पोस्ट किया, ‘इसके अलावा उनके पास न तो कोई नीति है और न ही कोई नीयत -केवल झूठ, दुष्प्रचार और नफरत की राजनीति है। रमेश ने कहा, जाति जनगणना जिसे मोदी सरकार ने बरसों तक दबाने की कोशिश की आखिरकार विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और असंख्य सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठनों की अडिग लड़ाई के आगे वह झुक गई। यह सामाजिक न्याय की लड़ाई में एक अहम पड़ाव है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार, जो कल तक इसके नाम से भी कतराती थी और उपहास उड़ाने, टालमटोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी, आज जनता के भारी दबाव और विपक्ष के संघर्ष के आगे झुककर जाति जनगणना कराने पर राजी हो गई है। रमेश ने कहा, असल में यही भाजपा सरकार का पैटर्न रहा है, पहले हर अच्छी योजना या नीति का विरोध करो, उसे बदनाम करो… और जब जनता का दबाव और हकीकत का सामना करना पड़े तो उसी नीति को अपना लो। रमेश ने कहा भाजपा सरकार ने मनरेगा, आधार एवं जीएसटी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के साथ भी यही नीति अपनाई। रमेश ने कहा, भाजपा ने पहले डीबीटी को नकारा था और कहा था कि यह चलेगा नहीं। लेकिन सत्ता में आते ही पूरे देश में इसी डीबीटी को लागू किया और डिजिटल इंडिया का प्रचार करने लगी। रमेश ने कहा कि महिलाओं को नकद सहायता देने की नीति कांग्रेस ने शुरू की थी। कांग्रेस नेता ने इंटर्नशिप/अप्रेंटिसशिप स्कीम की बात भी कही। उन्होंने कहा कि यह लिस्ट (सूची) यहीं खत्म नहीं होती असल में ये तो बस, कुछ उदाहरण भर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।