सोनम वांगचुक को हिरासत में लेना पूरी तरह अलोकतांत्रिकः विपक्ष
नोटःः यह खबर पूर्व में शीर्षक ‘सोनम वांगचुक को हिरासत में लेना अलोकतांत्रिक, अस्वीकार्य: विपक्ष
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता विपक्ष ने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और अन्य लद्दाख वासियों को हिरासत में लेने पर मंगलवार को सख्त ऐतराज जताया। विपक्ष ने इसे अलोकतांत्रिक कार्रवाई करार देते हुए कहा कि सरकार किसी को राजधानी आने से नहीं रोक सकती। विपक्षी दलों ने सरकार पर पसंदीदा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लद्दाख के दोहन का भी आरोप लगाया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक मार्च कर रहे सोनम वांगचुक और साथियों को हिरासत में लिया जाना अस्वीकार्य है। लद्दाख की आवाज उठाने वालों को दिल्ली की सीमा पर आखिर हिरासत में क्यों लिया गया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि किसानों के मामले की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और प्रधानमंत्री को लद्दाख की बात सुननी होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सरकार को घेराः
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सोनम वांगचुक को हिरासत में लेने पर सरकार को घेरा। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई करार देते हुए कहा कि लद्दाख से दिल्ली मार्च कर रहे नागरिकों को हिरासत में लेना पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने पसंदीदा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लद्दाख के पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील हिमालयी क्षेत्र का दोहन करना चाहती है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे पर सवाल पूछे। उन्होंने ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि क्या पर्यावरण बचाने और लोकतंत्र बहाल करने की मांग करना अपराध है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाइयां कतई अस्वीकार्य हैं।
...
शांतिपूर्ण यात्रा बाधित कर सरकार कुछ हासिल नहीं कर पाएगीः अखिलेश
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सोनम वांगचुक की शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित कर सरकार कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जो लोग शांति से डरते हैं, वो अंदर से डरे हुए होते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र अगर सरहद की आवाज नहीं सुनेगी, तो यह उसकी राजनीतिक श्रवणहीनता कहलाएगी।
...
आखिर सरकार को किस बात का डर हैः अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार कभी किसानों को दिल्ली आने से रोकती है, तो कभी लद्दाख के लोगों को रोकती है। दिल्ली देश की राजधानी है। सभी को दिल्ली आने का अधिकार है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार को किस बात का डर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।