पाकिस्तान पर मिसाइल हमलों के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट
राज्य के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की -मुख्यमंत्री गुजरात से पाकिस्तान पर मिसाइल हमलों के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट

राज्य के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की -मुख्यमंत्री गुजरात से लौटे, स्थिति पर लगातार रख रहे नजर -गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी स्कूल बंद जयपुर, एजेंसी। पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू के साथ लगातार संपर्क में हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने बुधवार को पाकिस्तान में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया। सीमा पार नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर किए गए हमलों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने संस्कृत में एक्स पर एक पोस्ट में सशस्त्र बलों की प्रशंसा की।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह गुजरात से लौटने के बाद से राज्य में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। राज्य सरकार और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान की सीमा से लगे सीमावर्ती जिलों गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में प्रशासन को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। एहतियात के तौर पर इन चारों जिलों के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उड़ानों का संचालन रद्द : इस बीच, जयपुर से चंडीगढ़ और हिंडन के लिए उड़ानों का संचालन रद्द कर दिया गया है। जोधपुर हवाई अड्डे से भी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में मॉक ड्रिल भी आयोजित की जा रही है। मुख्य सचिव ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। हम केंद्र के साथ : अशोक गहलोत : अशोक गहलोत ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘लोगों को इसकी उम्मीद थी। राहुल गांधी समेत सभी ने एक स्वर में कहा कि हम सरकार के साथ हैं। केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। मैं इस कार्रवाई का स्वागत करता हूं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर कहा, ‘‘हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है। हमारे बहादुरों के लिए प्रार्थना करता हूं”। ट्वीट ::: “भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नष्ट करके आतंकवाद को करारा झटका दिया है। कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। -अशोक गहलोत, पूर्व सीएम-राजस्थान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।