मणिपुर के हालात पर शाह की नजर
- शांति बहाली के लिए लगातार बातचीत जारी नई दिल्ली, एजेंसी।
- शांति बहाली के लिए लगातार बातचीत जारी नई दिल्ली, एजेंसी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले 100 दिनों में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की नियमित समीक्षा कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। सरकारी सूत्रों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति बहाली के लिए मैतेई और कुकी दोनों समुदायों के साथ लगातार बातचीत की जा रही है।
मणिपुर में सीआरपीएफ की दो टालियनों के अलावा वहां केंद्रीय पुलिस बलों की लगभग 200 टीमें तैनात की गई हैं। एक नई पहल के तहत मणिपुर के लोगों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार से 16 केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (केपीकेबी) खोल दिया गया। यह 21 मौजूदा पुलिस कल्याण भंडारों के अतिरिक्त है। सूत्रों ने आगे बताया कि मणिपुर सरकार ने आम जनता को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए 25 दुकानें/मोबाइल वैन शुरू की हैं। इसके अलावा राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।