Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीOngoing Strike of Junior Doctors in Kolkata Amidst RG Kar Hospital Controversy

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी

नोटःःः इस फाइल में तीन खबरों को समाहित किया गया है। - दूसरे दौर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 11:39 AM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर अस्पताल मुद्दे पर प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी। इस मामले में गतिरोध हल करने के लिए डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता बुधवार देर रात बेनतीजा रही। डॉक्टरों का आरोप है कि राज्य सरकार ने बैठक का लिखित विवरण देने से इनकार कर दिया। बैठक के बाद डॉक्टरों ने घोषणा की कि वे अपना आंदोलन और काम रोको अभियान तब तक जारी रखेंगे, जब तक सरकार बैठक में हुई सहमति के अनुसार सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा के संबंध में लिखित निर्देश जारी नहीं कर देती। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों में शामिल डॉ. अनिकेत महतो ने कहा कि सरकार ने उन मुद्दों का हस्ताक्षरित और लिखित विवरण सौंपने से इनकार कर दिया, जिन पर चर्चा हुई। हम सरकार के रवैये से निराश और हताश महसूस कर रहे हैं।

निर्देश जारी होने पर निर्णय लेंगे

महतो ने कहा कि हम अपनी मांगों की विस्तृत जानकारी देते हुए एक ई-मेल भेजेंगे। इस पर सरकार ने निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है। हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे और जब निर्देश जारी कर दिए जाएंगे तो हम इस पर निर्णय लेंगे।

आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने की चिकित्सकों की मांग को भी स्वीकार करने से राज्य सरकार ने मना कर दिया।

48 घंटे में दो बार वार्ता

पिछले 48 घंटे में डॉक्टरों और राज्य सरकार के बीच यह दूसरी वार्ता थी। पहले दौर की वार्ता सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर हुई थी। मुख्य सचिव मनोज पंत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा कार्य बल और 30 जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को नबन्ना (राज्य सचिवालय) में यह बैठक साढ़े पांच घंटे से अधिक समय तक चली।

...

तृणमूल विधायक से ईडी ने पूछताछ की

कोलकाता, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रॉय पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष हैं और आरजी कर रोगी कल्याण समिति का प्रभार भी संभालते हैं। सीबीआई ने भी इस मामले में उनसे पूछताछ की है क्योंकि वह भी इस मामले में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक दोपहर करीब एक बजे साल्ट लेक स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि रॉय से पूछताछ करने के अलावा जब्त किए गए कुछ फोन भी उनकी मौजूदगी में खोले जाएंगे। ईडी ने एक दिन पहले रॉय के परिसरों के अलावा कुछ अन्य के परिसरों की भी तलाशी ली थी।

...

युवा माकपा नेता सीबीआई के सामने पेश

आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के सिलसिले में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आफ इंडिया (डीवाईएफआई) की पश्चिम बंगाल राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी गुरुवार को सीबीआई के साल्टलेक स्थित कार्यालय में पेश हुईं।

डीवाईएफआई, माकपा की युवा शाखा है। एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं मुखर्जी ने कहा कि मैं हर तरह से सीबीआई अधिकारियों के साथ सहयोग करूंगी। महिला डॉक्टर का शव बरामद होने के कुछ घंटे बाद मुखर्जी ने पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की थी। माकपा कई बार यह दावा कर चुकी है कि वामपंथी युवा नेता के प्रयासों के चलते ही डॉक्टर के शव के शीघ्र अंतिम संस्कार का विरोध किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें