Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीOman-India Economic Partnership New Job Opportunities on the Horizon

ब्यूरो::::भारत-ओमान के बीच व्यापारिक समझौता जल्द

ओमान के व्यापार आयुक्त डॉ. केएस राणा ने कहा कि भारत के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर चर्चा चल रही है। इससे दोनों देशों के बीच नए व्यापार अवसरों की संभावना बढ़ेगी। दोनों देशों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 07:50 PM
share Share

शब्द : 184 - ओमान के व्यापार आयुक्त ने कहा, नौकरियों के नए अवसर मिलेंगे

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता

ओमान सल्तनत के व्यापार आयुक्त डॉ. केएस राणा ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर चर्चा आगे बढ़ रही है। उम्मीद है कि दोनों देश जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे आर्थिक सहयोग में एक नया अध्याय खुलेगा। साथ ही नए क्षेत्रों में दोनों देशों के लिए व्यापार के अवसर भी बनेंगे।

डॉ. राणा ने यह बात भारत-ओमान व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में भारत-ओमान राजनयिक संबंधों के 70 वर्षों का जश्न मनाएंगे। इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक और व्यापार को बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि भारत-ओमान भविष्य में 10 क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं, जिससे दोनों ही देशों के आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। डॉ. राणा भारत में कई संस्थानों के कुलपति और कई मंत्रालयों के सलाहकार भी रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें