Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीOdisha Medical College Suspends 5 MBBS Students for Ragging Allegations

ओडिशा के मेडिकल कॉलेज छात्रावास से 'रैगिंग' के आरोप में पांच छात्र निलंबित

ओडिशा के गंजम जिले के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ने जूनियर छात्रों की रैगिंग के आरोप में पांच चौथे वर्ष के एमबीबीएस छात्रों को छह महीने के लिए छात्रावास से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एंटी-रैगिंग कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 12:57 AM
share Share

बरहामपुर, एजेंसियां। ओडिशा के गंजम जिले में सरकारी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने बुधवार को अपने जूनियर छात्रों की कथित तौर पर रैगिंग करने के आरोप में चौथे वर्ष के पांच एमबीबीएस छात्रों को छह महीने के लिए छात्रावास से निलंबित करने का फैसला किया। मेडिकल कॉलेज की डीन सुचित्रा दाश ने कहा कि यह फैसला एंटी-रैगिंग कमेटी की सिफारिश पर लिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि दूसरे वर्ष के एमबीबीएस छात्र ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि वरिष्ठ छात्रों द्वारा रैगिंग के कारण उसे शारीरिक और मानसिक रूप से आघात पहुँचा है। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहने वाले कुछ जूनियर छात्रों के अभिभावकों ने राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (एनएमसी) में तीन ऐसी ही शिकायतें दर्ज कराई थीं। उन्होंने कहा कि एनएमसी ने कॉलेज को जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें