Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOdisha CM Mohan Charan Majhi Doubles Freedom Fighters Pension

ओडिशा में स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दोगुनी

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दोगुनी करने की घोषणा की। अब जो स्वतंत्रता सेनानी जेल में बंद थे, उन्हें 20,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। अन्य सेनानियों को 15,000...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on

भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दोगुनी करने की घोषणा की। माझी ने ‘ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स डे के अवसर पर आयोजित समारोह में यह घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (मीसा) के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों को अब 20 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा, “भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार उनकी पेंशन राशि में वृद्धि करेगी।

जिन स्वतंत्रता सेनानियों को जेल में बंद किया गया था उनको अब 10 हजार रुपये प्रति माह की जगह 20 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।” माझी ने कहा कि ऐसे स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया था, लेकिन जेल नहीं गए, उन्हें अब 9 हजार रुपये के स्थान पर 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें