Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीOctober Sales Slowdown for Maruti Suzuki and Hyundai in India

त्योहारी माह में मारुति-हुंदै की घरेलू थोक बिक्री नरम पड़ी

डीसी लगाएं --- नई दिल्ली, एजेंसी। प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई)

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Nov 2024 07:25 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) और हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की त्योहारी माह अक्टूबर में बिक्री धीमी रही। दोनों कंपनियों ने वाहनों के स्टॉक में कमी लाने के लिए अधिकृत विक्रेताओं को आपूर्ति घटाई है। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी एमएसआई ने कहा कि अक्टूबर में उसकी कुल घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 1,59,591 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसने 1,68,047 वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि, मारुति सुजुकी की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री चार प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,06,434 इकाई रही। यह उसकी अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री है।

वहीं, दूसरी बड़ी वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया की अक्टूबर में घरेलू बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 55,568 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 55,128 इकाई थी। कंपनी के मुताबिक अब तक की सबसे अधिक मासिक एसयूवी बिक्री 37,902 इकाई रही।

दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने कहा कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 54,504 बहुपयोगी वाहनों की थोक बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में 43,708 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री अक्टूबर में घटकर 48,131 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 48,337 इकाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें