Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNTPC Green Energy IPO Oversubscribed 2 40 Times Attracts Significant Retail and Institutional Interest

एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ को 2.40 गुना अभिदान

नई दिल्ली, एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ को 2.40 गुना अभिदान मिला। 10,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में 1,42,65,07,242 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 10:29 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 2.40 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 1,42,65,07,242 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह बिक्री के लिए रखे गये निर्गम के मुकाबले 2.40 गुना है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए हिस्सा 3.39 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 3.32 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 81 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री-प्रस्ताव (ओएफएस) नहीं है। इस निर्गम का मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें