एनटीए ने झूठी जानकारी फैलाने वाले 106 टेलीग्राम व 16 इंस्टाग्राम खातों की पहचान की
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट-2025 परीक्षा से संबंधित झूठे दावों के खिलाफ कार्रवाई की है। 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम खातों की पहचान की गई है जो छात्रों को गलत जानकारी दे रहे थे। एनटीए...

नई दिल्ली, एजेंसी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक के बारे में झूठे दावों पर कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 106 टेलीग्राम व 16 इंस्टाग्राम खातों की पहचान की है। इन खातों से परीक्षा को लेकर झूठे व फर्जी दावे किए जा रहे थे। आगामी मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर एनटीए द्वारा शुरू किए गए संबंधित पोर्टल पर कथित पर्चा लीक के 1500 दावे सामने आए। इसके बाद नीट (स्नातक) 2025 प्रवेश परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए एजेंसी ने ऐसे फर्जी व भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले टेलीग्राम व इंस्टाग्राम खातों पर पर कार्यवाही शुरू कर दी है, जो परीक्षा के प्रश्नपत्र तक पहुंच का दावा कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग के लिए शुरू किए गए एजेंसी के विशेष पोर्टल से यह जानकारी मिली कि 16 इंस्टाग्राम व 106 टेलीग्राम खातों से छात्रों को भ्रामक जानकारी देकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इन मामलों को आगे की जांच व कानूनी कार्यवाही के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र को भेज दिया गया है। साथ ही एनटीए ने इंस्टाग्राम व टेलीग्राम से इन खातों को तत्काल बंद करने का अनुरोध किया गया है जिससे छात्र भ्रमित न हों। सूत्रों के अनुसार दोनों प्लेटफार्म से इन खाता धारकों से संबंधित विवरण भी जांच एजेंसियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है जिससे उन पर त्वरित जांच कर कार्यवाही की जा सके। बीते साल परीक्षा में हुई अनियमितताओं व पेपर लीक को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय इस साल एक व्यापक योजना लागू कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।