यूजीसी-नेट की 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा को मकर संक्रांति और पोंगल के कारण स्थगित कर दिया है। एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि नई तारीख की घोषणा बाद में की...
नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को 15 जनवरी को यूजीसी-नेट की प्रस्तावित परीक्षा मकर संक्रांति और पोंगल सहित विभिन्न त्योहारों के कारण स्थगित दी है। एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि बाद में नई तारीख की घोषणा की जाएगी। 16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। एनटीए द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित 17 विषयों की परीक्षा होनी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।