अदाणी पैकेज :: एनएसयूआई ने अदाणी के खिलाफ किया प्रदर्शन
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने उद्योगपति गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए विशाल प्रदर्शन किया। सैकड़ों छात्रों और युवाओं ने मार्च किया और अदाणी की तुरंत...
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए गुरुवार को यहां विशाल प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के मीडिया विभाग के चेयरमैन रवि पांडे ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यहां संगठन मुख्यालय से शास्त्री भवन तक मार्च किया। इसमें सैकड़ों छात्रों और युवाओं ने भाग लिया और अदाणी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने बताया कि गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात था लेकिन एनएसयूआई कार्यकर्ता निडर होकर न्याय और जवाबदेही की मांग करते रहे। एनएसयूआई ने आरोप लगाते हुए कहा, सरकार छात्रों और युवाओं के भविष्य को नजरअंदाज कर गौतम अदाणी जैसे कॉरपोरेट्स के हितों को प्राथमिकता दे रही है। एनएसयूआई ने कहा कि सरकार अदाणी को तुरंत गिरफ्तार नहीं करती है तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।