Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNSUI angry over question paper leaks in recruits

भर्तियों में प्रश्न पत्र लीक होने पर भड़की एनएसयूआई

- कार्यकर्ताओं ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन -...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Jan 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

- कार्यकर्ताओं ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

- कह- राज्य सरकार कोई भी ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है

चंडीगढ़। एजेंसी

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने पंचकूला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के कार्यालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में कई बार प्रश्न पत्र लीक हुए हैं, लेकिन राज्य सरकार इसे लेकर कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है।

आयोग ने ग्राम सचिव के लगभग 700 पदों के लिए नौ और 10 जनवरी को आयोजित हुईं लिखित परीक्षाएं रद्द किए जाने की शनिवार को घोषणा की थी। आयोग ने यह कदम प्रश्नपत्र लीक होने के दावों के बाद उठाया है। एनएसयूआई की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि पिछले पांच साल में, विभिन्न भर्तियों संबंधी प्रश्न पत्र लीक होने की कई घटनाओं ने राज्य में युवाओं का भविष्य खतरे में डाला है, लेकिन राज्य सरकार कोई भी ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है।

खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एचएसएससी अध्यक्ष के कार्यालय का घेराव करने और आयोग के परिसरों में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें