Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNSA Warns iPhone and Android Users About Linked Devices and Group Invite Links Security Risks

एनएसए ने आईफोन और एंड्रायड यूजर्स को सुरक्षा को लेकर दी चेतावनी

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स को चेतावनी दी है कि लिंक्ड डिवाइस और ग्रुप इन्वाइट लिंक्स फीचर्स हैकिंग का खतरा पैदा कर सकते हैं। ये फीचर्स यूजर्स को संदेश सिंक करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
एनएसए ने आईफोन और एंड्रायड यूजर्स को सुरक्षा को लेकर दी चेतावनी

- लिंक्ड डिवाइसेज और ग्रुप इन्वाइट लिंक्स नाम के फीचर्स को लेकर किया आगाह - एजेंसी ने कहा, हैकर दूसरे डिवाइस पर यूजर का बना सकते हैं एक डुप्लीकेट अकाउंट

वाशिंगटन, एजेंसी।

आईफोन और एंड्रायड यूजर्स को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने चेतावनी जारी की है। इसमें वर्कप्लेस पर सिक्योर मैसेज से जुड़े खतरों के बारे में आगाह किया है। एनएसए की एडवाइजरी में एक ऐप के दो फीचर्स को खतरनाक बताया गया है। उन्होंने यूजर्स को मैसेजिंग सेटिंग्स में बदलाव करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एडवाइजरी में लिंक्ड डिवाइसेज और ग्रुप इन्वाइट लिंक्स नाम के फीचर्स के बारे में बताया गया है। लिंक्ड डिवाइसेज फीचर यूजर्स को कई सारे डिवाइसेज पर संदेश सिंक करने की सुविधा देता है, ताकि यूजर्स को बेस्ट कम्युनिकेशन अनुभव मिले। इस फीचर की मदद से हैकर दूसरे डिवाइस पर यूजर का एक डुप्लीकेट अकाउंट बना सकते हैं। प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए एनएसए ने यूजर्स से कहा कि वे अनऑथराइज्ड ऐक्सेस को रोकने के लिए ऐप को समय-समय पर चेक करें और किसी भी अनजान डिवाइस के ऐप सेटिंग्स से अनलिंक करने को कहा है। वहीं ग्रुप इन्वाइट लिंक्स से भी सुरक्षा का खतरा बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें