Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNSA Ajit Doval Calls for Cooperation Against Terrorism and Digital Challenges at BRICS Meeting in Russia

ब्रिक्स में अजीत डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से चर्चा

- ब्रिक्स सम्मेलन के इतर गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक होगी सेंट पीटर्सबर्ग, एजेंसी। एनएसए

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 03:19 PM
share Share

सेंट पीटर्सबर्ग, एजेंसी। एनएसए अजीत डोभाल ने बुधवार को रूस में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में आतंकवाद और डिजिटल क्षेत्र में चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। सम्मेलन स्थल पर डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी संक्षिप्त बातचीत की। डोभाल और वांग को ब्रिक्स सम्मेलन के इतर गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेना है। ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन में डोभाल ने बहुपक्षवाद में सुधार का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा ढांचा अब आधुनिक खतरों और साझा चिंताओं के संवेदनशील मुद्दों से निपटने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने आईसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) से संबंधित मुद्दों और आतंकवाद सहित आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की तथा ब्रिक्स ढांचे के भीतर संयुक्त प्रयासों के जरिये उनके समाधान पर जोर दिया।

यह तीन दिवसीय सम्मेलन समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने शिखर सम्मेलन में भागीदारी के लिए मास्को जाएंगे। रूस 22 से 24 अक्तूबर तक कजान में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें