Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNPCI Lifts User Limit for WhatsApp Pay Expands UPI Services in India

व्हाट्सएप पे सभी को यूपीआई सेवा देगा

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने 'व्हाट्सएप पे' के लिए यूपीआई उपयोगकर्ता जोड़ने की सीमा को हटा दिया है। अब व्हाट्सएप पे भारत में सभी उपयोगकर्ताओं को यूपीआई सेवाएं प्रदान कर सकेगा। पहले यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तीसरे पक्ष के ऐप प्रदाता 'व्हाट्सएप पे' को यूपीआई उपयोगकर्ता जोड़ने पर लगाई गई सीमा तत्काल प्रभाव से हटा दी है। एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि इस सीमा को हटाए जाने के साथ ही व्हाट्सएप पे अब भारत में अपने सभी उपयोगकर्ताओं तक यूपीआई सेवाओं का विस्तार कर सकता है। इससे पहले, एनपीसीआई ने व्हाट्सएप पे को चरणबद्ध तरीके से अपने यूपीआई उपयोगकर्ता आधार का विस्तार करने की अनुमति दी थी। पहले यह सीमा 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक थी जिसे एनपीसीआई ने अब हटा दिया है। इस अधिसूचना के साथ एनपीसीआई ने व्हाट्सएप पे पर उपयोगकर्ता को जोड़ने की सीमा पर लगी पाबंदी हटा दी है। हालांकि व्हाट्सएप पे इस समय तीसरे पक्ष के ऐप प्रदाताओं (टीपीएपी) पर लागू सभी यूपीआई दिशानिर्देशों और परिपत्रों का पालन करना जारी रखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें