खेल : जोकोविच 17वीं बार अंतिम-16 में
नोवाक जोकोविच ने सांस लेने में दिक्कत के बावजूद टॉमस माचाक को 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर मेलबर्न में रिकॉर्ड 17 बार अंतिम-16 में प्रवेश किया। 37 वर्षीय जोकोविच अब जिरी के खिलाफ खेलेंगे। अल्काराज और...
शोल्डर : सांस लेने में दिक्कत होने के बावजूद नोवाक ने तीसरे दौर में टॉमस को पराजित किया, अल्काराज और ज्वेरेव ने भी चौथे दौर में जगह बनाई मेलबर्न, एजेंसी। नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें मेलबर्न का किंग कहा जाता है। खेल के दौरान सांस लेने में दिक्कत हुई तो कोच से मदद ली। एक दर्शक ने शोर मचाया तो उससे बातचीत कर उसे शांत किया। फिर जब टॉमस माचाक के खिलाफ कोर्ट पर उतरे तो उसे आसानी से 6-1, 6-4, 6-4 सेमात देकर रिकॉर्ड 17 बार अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया। यह मुकाबला दो घंटे 22 मिनट तक चला।
रिकॉर्ड 11वें खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे 37 वर्षीय जोकोविच का सामना अब चेक गणराज्य के जिरी से होगा जिन्होंने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया। दूसरे नंबर के अलेक्जेंडर ज्वेरेव और तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज ने भी चौथे दौर का टिकट कटा लिया। अल्काराज ने नुनो बोर्जेस को 6-2, 6-4, 6-7, 6-2 से हराया। ज्वेरेव ने जैकब फीयर्नली को मात दी। अमेरिका के टॉमी पॉल ने रॉबर्टो कारबालेस बाएना को 7-6,6-2, 6-0 से हराया। उगो हुबर्ट भी ऑर्थर फिल्स के वॉकओवर देने के बाद आगे बढ़ गए। फिल्स जब मुकाबले से हटे तब उगो 4-6,7-5, 6-4, 1-0 से आगे चल रहे थे।
---
बाक्स
सबालेंका की लगातार 17वीं जीत
खिताबी हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रही बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने क्लारा टाउसन को 7-6,6-4 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सबालेंका की यह मेलबर्न पार्क में लगातार 17वीं जीत है। वहीं इस सत्र लगातार आठवीं जीत है। दस दिन पहले ब्रिस्बेन इंटरनेशनल जीतने वाली सबालेंका का सामना अब मिरा अंद्रीवा से होगा जिन्होंने मेगडालिना फ्रेच को 6-2, 1-6, 6-2 से हराया। अमेरिका की कोको गॅफ ने लैला फर्नांडिज को 6-4, 6-2 से और अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा ने लौरा सीजमंड को 6-1, 6-2 से मात दी। पाउला बाडोसा ने मार्तो कोस्तियुक को 6-4,4-6,6-3 से डोन्ना वेकिच ने डियाना स्नाइडेर को 7-6,6-3,7-5 से हराया।
------------
नंबर गेम
-66वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जो ओपन युग में फेडरर (69) के बाद दूसरे सर्वाधिक हैं
-97वीं जीत है यह जोकोविच की मेलबर्न में 106 मुकाबलों में। यहां सिर्फ नौ मैच उन्होंने हारे हैं
-1988 के बाद 37 साल की उससे अधिक उम्र में अंतिम-16 में पहुंचने वाले दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी हैं
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।