Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNotorious OGW Abdul Kayoom Arrested Under PSA in Rajouri District

राजौरी में आतंकियों का सहयोगी पकड़ा

राजौरी जिले में शनिवार को आतंकियों का एक कुख्यात ओवर ग्राउंड वर्कर अब्दुल कयूम को गिरफ्तार किया गया। उसे पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है। उसकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों ने आंतरिक सुरक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on
राजौरी में आतंकियों का सहयोगी पकड़ा

जम्मू, एजेंसी। राजौरी जिले में शनिवार को आतंकियों का एक कुख्यात ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दरहाल के जजोटे कंडू गांव के निवासी अब्दुल कयूम उर्फ ​​पंजाबी को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया। अब्दुल कयूम को उसकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जेल भेज दिया गया है। वह सीमावर्ती जिले के नौशेरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कई आपराधिक मामलों में शामिल था।

प्रवक्ता ने बताया, उसकी राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों ने आंतरिक सुरक्षा, सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। उसे राजौरी के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हिरासत में लिया गया है।

इस बीच, पुलिस ने सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद रामबन जिले में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों में अवैध तस्करी की रोकथाम (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक कुख्यात ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया।

प्रवक्ता ने कहा कि बनिहाल के अमकूट चमलवास इलाके का गुलाम नबी एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और उसे पुंछ जिला जेल में रखा गया था। पीएसए एक प्रशासनिक कानून है जो कुछ मामलों में बिना आरोप या सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें