सीलिंग के लिए 300 से अधिक कारोबारियों को नोटिस

या पूर्वी निगम ने सीलिंग के लिए 300 से अधिक कारोबारियों को भेजे नोटिस

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 Feb 2021 08:10 PM
share Share

नई दिल्ली। प्रमख संवाददाता

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लाइसेंसिंग विभाग ने यमुनापार के सैकड़ों फैक्टरी और संपत्ति मालिकों को सीलिंग के लिए नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि अगर 48 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो फैक्टरी सील कर दी जाएगी। एक साथ करीब 300 से अधिक कारोबारियों को नोटिस भेजे जाने के बाद से उनमें हड़कंप है। पूर्वी निगम के सहायक आयुक्त रमेश साहू की तरफ से यह नोटिस जारी किए गए हैं। उनका कहना है कि सोमवार से सीलिंग की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, 30 जनवरी से शाहदरा दक्षिण निगम कार्यालय की तरफ से नोटिस भेजने की प्रकिया शुरू की गई थी। स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गए नोटिस जब एक-एक कर कारोबारियों को मिलने लगे तो उनमें हड़कंप मच गया। गांधीनगर के कारोबारी किशन कुमार का कहना है कि मेरा कपड़ा सिलाई करने का काम है। जब उन्हें नोटिस मिला तो वह परेशान हो गए। उनका कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से कई माह तो फैक्टरी बंदी और अब सीलिंग का नोटिस आने के बाद धड़कनें बढ़ गई हैं। कोरोना महामारी से पहले उन्होंने सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए जी-8 की स्लिप कटवाई थी और एक हजार रुपये की फीस निगम को दी थी।

गारमेंट का कारोबार करने वाले श्याम, संध्या तथा शिवम का कहना है कि उनके पास भी निगम की तरफ से नोटिस भेजे गए हैं। निगम से जी-8 स्लिप कटवाने के बाद भी लाइसेंसिग विभाग के अधिकारी सीलिंग का नोटिस भेज रहे हैं। गीता कॉलोनी, कांति नगर सीलमपुर के गुस्साए कारोबारियों का कहना है कि जब निगम विभाग ने जी-8 स्लिप जारी की है तो कारोबारियों को लाइसेंस जारी क्यों नहीं किए? इस संबंध में दक्षिण जोन के उपायुक्त ए.नेडूचेरिंयन का कहना है कि सीलिंग के नोटिस भेजने की प्रकिया पहले से चल रही है। लॉकडाउन और कोरोना महामारी की वजह से इस बीच में रोक दिया गया था और यह प्रकिया पुन: शुरू की गई है।

विधायक ने कहा नहीं होने दूंगा सीलिंग

गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेई का कहना है कि क्षेत्र में सीलिंग नहीं होने दूंगा, इसके लिए मुझे धरना भी देना पड़ा तो दूंगा। फिर इसके लिए मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े। इस मामले को लेकर वह उपायुक्त सहित महापौर से मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें