सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट
हरियाणा की गायिका और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज की गई थी। इसके पहले...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा की गायिका और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। मंगलवार को कोर्ट की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि गुप्ता ने सपना के खिलाफ दर्ज हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में कई पीड़ित शामिल हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाकर एक संयुक्त शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। सपना पर पहले भी धोखाधड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। कार्यक्रम रद्द करने और टिकट का पैसा भी वापस नहीं करने के एक मामले में मशहूर डांसर सपना चौधरी अदालत में हाजिर हुई थीं। साथ ही अपने खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त करने की गुहार लगाई थी। एसीजेएम शांतनु त्यागी ने अर्जी मंजूर करते हुए 20 हजार का निजी मुचलका दाखिल करने का आदेश दिया था।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।