Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNokia Secures Multi-Billion Dollar Deal with Airtel for 4G and 5G Equipment in India
नोकिया को अरबों डॉलर का 5जी विस्तार का ठेका
फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारती एयरटेल से कई अरब डॉलर का सौदा किया है। इसके तहत नोकिया भारत के प्रमुख शहरों और राज्यों में 4जी और 5जी उपकरण लगाएगी। इसमें बेस स्टेशन और नवीनतम एमआईएमओ रेडियो शामिल...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 05:36 PM
नई दिल्ली। फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारती एयरटेल से कई साल का, कई अरब डॉलर का सौदा हासिल किया है। इसके तहत नोकिया भारत के प्रमुख शहरों और राज्यों में 4जी और 5जी उपकरण लगाएगी। अनुबंध के अनुसार, नोकिया अपने 5जी एयरस्केल पोर्टफोलियो से उपकरण तैनात करेगी। इनमें बेस स्टेशन, बेसबैंड इकाइयां और विशाल एमआईएमओ रेडियो की नवीनतम पीढ़ी शामिल है, जो सभी इसकी ऊर्जा-कुशल 'रीफशार्क सिस्टम-ऑन-चिप तकनीक' द्वारा संचालित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।