Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNo shortage of medical resources in Haryana Chief Minister

हरियाणा में चिकित्सा संसाधनों की कोई कमी नहीं: मुख्यमंत्री

भरोसा -मनोहर लाल ने कहा, राज्य सरकार जनता के साथ पूरी तरह खड़ी - चिकित्सा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 April 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on

भरोसा

-मनोहर लाल ने कहा, राज्य सरकार जनता के साथ पूरी तरह खड़ी

- चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती बरतें

जींद। एजेंसी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है और इसकी रोकथाम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के साथ पूरी तरह से खड़ी है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि हमें एकजुट होकर इस वायरस को हराना है। मुख्यमंत्री ने ये बातें जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम तथा मरीजों के इलाज के लिए जिले में किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास कोरोना वैक्सीन, वेंटिलेटर, चिकित्सा उपकरणों तथा ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए तमाम प्रबंध करें और आपसी तालमेल बनाए रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन सिलेंडरों व अन्य चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और वेंटिलेटर जरूरत के हिसाब से उपलब्ध करवाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें