ढांचागत परियोजनाओं में स्वदेशी मशीनरी का इस्तेमाल करेंः गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुनियादी ढांचा उद्योग के हितधारकों से स्वदेशी मशीनरी के उपयोग को बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ढांचागत परियोजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखते हुए लागत को...
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने परियोजना लागत में कमी लाने के लिए बुनियादी ढांचा उद्योग के हितधारकों से स्वदेशी मशीनरी का इस्तेमाल बढ़ाने का मंगलवार को अनुरोध किया। गडकरी ने उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ढांचागत परियोजनाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता किए बगैर इनकी लागत घटाने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि पुल और सुरंग परियोजनाएं बेहद अहम हैं। गडकरी ने ढांचागत क्षेत्र से जुड़े कंपनी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, हमारे पास अच्छी प्रौद्योगिकी होनी चाहिए। लेकिन उसी के साथ हमें लागत कम करने पर भी ध्यान देना चाहिए। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि मेड इन इंडिया मशीनरी किस तरह संभव हो सकती है। यह हमारा सपना है और हम सबके लिए मिशन भी है।
मालूम हो कि ढांचागत परियोजनाओं में भारी मशीनों का इस्तेमाल होता है जिनका एक बड़ा हिस्सा आयातित होता है। देश में भारी ढांचागत मशीनों का निर्माण अभी सीमित स्तर पर ही होता है।
जोजिला सुरंग का 55 प्रतिशत काम पूरा
गडकरी ने इस अवसर पर जानकारी दी कि जोजिला सुरंग परियोजना का 55 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह प्रस्तावित सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फीट की ऊंचाई पर जोजिला दर्रे से होकर गुजरने वाली है। भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में राजमार्ग बंद हो जाता है, जिससे लद्दाख क्षेत्र का संपर्क कश्मीर से कट जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।