आदिवासी छात्रों का कौशल निखारे महाराष्ट्र सरकार : गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र आदिवासी विकास विभाग से आग्रह किया कि वे आदिवासी छात्रों के कौशल को निखारें और उन्हें इंजीनियर, चिकित्सक तथा सिविल सेवक बनने में मदद करें। उन्होंने आश्रम...
नागपुर, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र आदिवासी विकास विभाग से आदिवासी छात्रों के कौशल को निखारने और उन्हें इंजीनियर, चिकित्सक तथा सिविल सेवक बनने में मदद करने का आग्रह किया।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री विभाग द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके को सुझाव दिया कि आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आश्रम शालाओं (आवासीय विद्यालयों) की रेटिंग की जाए और अच्छे प्रदर्शन करने वालों को कौशल विकास संस्थान स्थापित करने में मदद की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।