असम की राजमार्ग परियोजनाएं शीघ्र परी की जाएं : गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने असम में राजमार्ग परियोजनाओं की असम की राजमार्ग परियोजनाएं शीघ्र परी की जाएं : गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने असम में राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की -बैठक में सीएम हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल
गडकरी ने काजीरंगा कॉरिडोर की डीपीआर और ब्रह्मपुत्र पर माजुली पुल की निविदा जारी करने को कहा
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को असम में चल रही और आगामी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। बैठक के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सामूहिक प्राथमिकता 57 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को समय पर पूरा करना है। उनसे राज्य में जोरहाट-डिब्रूगढ़ राजमार्ग को जल्द पूरा करने सहित प्रमुख परियोजनाओं में तेजी लाने का आग्रह किया। विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों के साथ हमारी सामूहिक प्राथमिकता 57 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को समय पर पूरा करना है।
नई दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के कई सांसद और केंद्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। आधिकारिक बयान के अनुसार, गडकरी ने असम में एनएचआईडीसीएल के तहत चल रही 28 परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और 11 विलंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री की अपील के बाद, गडकरी ने अधिकारियों को एसएआरडीपी-एनई के तहत एनएच 37 के जोरहाट से झांजी के 14 किलोमीटर लंबे हिस्से और झांजी से डेमो के 11 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन का बनाने के काम को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
परिवहन मंत्री ने अधिकारियों से एनएच 37 के इस महत्वपूर्ण हिस्से पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित स्थानों पर साइनेज लगाने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने गडकरी से जोरहाट से डिब्रूगढ़ तक एनएच 37 के चार लेन के चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए एक राज्य मंत्री को नियुक्त करने का अनुरोध किया।
सरमा की आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों से नवंबर के अंत तक 5,729 करोड़ रुपये की लागत से 121 किलोमीटर लंबे गुवाहाटी रिंग रोड का ठेका देने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही 5,500 करोड़ रुपये की लागत से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के ऊपर 85 किलोमीटर से अधिक लंबाई के एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए डीपीआर जमा करने और ब्रह्मपुत्र पर माजुली पुल के लिए फिर से निविदा जारी करने को कहा।
सीएम सरमा ने गडकरी से गोहपुर-नुमालीगढ़ सुरंग निर्माण, ब्रह्मपुत्र पर कमलाबाड़ी और निमातिघाट को जोड़ने वाले माजुली पुल, बैहाटा चरियाली से तेजपुर राजमार्ग खंड को चार लेन का बनाने और एनएच 15 पर मंगलदोई बाईपास के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।