प्रतिदिन सौ किलोमीटर राजमार्ग बनाने का है लक्ष्य : गडकरी
नोट-- पहले यह खबर ‘दिल्ली में एक लाख करोड़ की परियोजनाओं पर हो रहे कार्य

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि भारत के लिए बुनियादी ढांचे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार दिल्ली को बदलने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रही है। इन परियोजनाओं के तहत बुनियादी ढांचे विकसित किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य देश में राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना है और इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। एआईएमए के 10वें नेशनल लीडरशिप कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अगले 18 महीनों में भारत में सड़कों का बुनियादी ढांचा अमेरिका से बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि राजमार्ग मंत्रालय आने वाले वर्षों में कुल 25,000 किलोमीटर के दो और चार लेन वाले राजमार्ग बनाएगा। इन परियोजनाओं में धन की कमी नहीं होगी। देश में राजमार्ग निर्माण की गति 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
चिल्लाने के बाद ही फाइल आगे बढ़ाते अधिकारी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक अन्य कार्यक्रम में अधिकारियों से राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए त्वरित निर्णय लेने को कहा। मंत्री ने इस बात पर खेद जताया कि मंत्रालय तब तक फाइलें आगे नहीं बढ़ाता जब तक कोई इसके लिए चिल्लाता नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के कम से कम दो प्रतिशत कर्मचारी जो समय पर निर्णय नहीं लेते, उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के अधिकारी ठेकेदारों की बैंक गारंटी वापस करने में करीब एक साल का समय ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।