Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNitin Gadkari Aims for India to Become Number One in Global Automotive Industry

वाहन उद्योग को दुनिया में पहले स्थान पर पहुंचाने का लक्ष्य : गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत का वाहन क्षेत्र अब तीसरे स्थान पर है और उनका लक्ष्य इसे पहले स्थान पर लाना है। उन्होंने बताया कि उद्योग का आकार 7.5 लाख करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on

धार, एजेंसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि हम वाहन उद्योग को दुनिया में पहले स्थान पर पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने देश के वाहन क्षेत्र की पिछले कुछ वर्षों में हुई वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत का वाहन क्षेत्र दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अब 'हमारा लक्ष्य नंबर एक बनना है।' केंद्रीय मंत्री ने यहां 'नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स' (नैट्रैक्स) में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “...हमारा नंबर दुनिया में सातवां था लेकिन वाहन क्षेत्र में हम तीसरे नंबर पर हैं...हमने जापान को पीछे छोड़ दिया और अब हम तीसरे स्थान पर हैं।” गडकरी ने कहा, “तालिका में शीर्ष पर स्थित अमेरिकी वाहन क्षेत्र का आकार 78 लाख करोड़ रुपये और चीन का 47 लाख करोड़ रुपये का है।”

उन्होंने कहा, “जब मैंने मंत्री का कार्यभार संभाला था, तब इस उद्योग का आकार 7.5 लाख करोड़ रुपये था और आज इसका आकार 22 लाख करोड़ रुपये है। ...और यही वो उद्योग है, जिसने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं, जो देश में सबसे ज़्यादा है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें