आदिवासी छात्रों का कौशल विकास करे महाराष्ट्र सरकार : गडकरी
नितिन गडकरी ने आदिवासी छात्रों के विकास में मदद करने का आग्रह किया नागपुर,
नितिन गडकरी ने आदिवासी छात्रों के विकास में मदद करने का आग्रह किया नागपुर, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र आदिवासी विकास विभाग से राज्य के आदिवासी विद्यार्थियों के कौशल विकास की अपील की। उन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से कौशल निखारने और उन्हें इंजीनियर, चिकित्सक तथा सिविल सेवक बनने में मदद करने का आग्रह किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री विभाग द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके को सुझाव दिया कि आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आश्रम शालाओं (आवासीय विद्यालयों) की रेटिंग की जाए। इसमें अच्छे प्रदर्शन करने वालों को कौशल विकास संस्थान स्थापित करने में मदद की जाए।
केंद्रीय मंत्री ने उच्च लक्ष्य रखने की आवश्यकता पर जोर दिया तथा आदिवासी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास पाठ्यक्रम सुनिश्चित करने को लेकर योजनाएं शुरू करने की वकालत की।
गडकरी ने कहा, आदिवासी बच्चों को शोधकर्ता, चिकित्सक, इंजीनियर और सिविल सेवक जैसे पेशेवर बनने में मदद करें। केंद्रीय मंत्री ने विभाग से आदिवासी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। ताकि वे होटल उद्योग में नौकरी कर सकें और लोको पायलट व विमान में पायलट बन सकें।
आवास की लागत कम हो:
इसके बाद नितिन गडकरी ने ऊर्जा और पर्यावरण पर ‘ऊर्जावरण 2025 सम्मेलन में भाग लिया। यहां केंद्रीय मंत्री ने किफायती आवास और निर्माण की लागत को कम करने की वकालत की। उन्होंने कहा, हर कोई उच्च श्रेणी का आवास नहीं खरीद सकता। अधिकांश लोगों को किफायती आवास की आवश्यकता होती है। निर्माण की लागत को घटाकर 1200 रुपये प्रति वर्ग फुट से कम किया जाना चाहिए। यह संभव है।
गडकरी ने कहा कि वह नागपुर के बेला में एक ‘स्मार्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जहां 500 वर्ग फुट के घर 5 लाख रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताई। कहा कि सभी हितधारकों को पर्यावरण के अनुकूल विकास के लिए नए विचारों और नवाचारों के साथ आना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।