वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में उपविजेता बनीं श्रेयोवी मेहता
फोटो शिव नादर स्कूल, फरीदाबाद में कक्षा 5 की छात्रा है वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में उपविजेता बनीं श्रेयोवी मेहतावाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में उपविजेता
फोटो शिव नादर स्कूल, फरीदाबाद में कक्षा 5 की छात्रा है श्रेयोवी
60 हजार अधिक तस्वीरों में से चुनी गई श्रेयोवी की तस्वीर
08 अक्तूबर को लंदन में आयोजित होगा पुरस्कार समारोह
नई दिल्ली, एजेंसी। फरीदाबाद की नौ वर्षीय श्रेयोवी मेहता को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। उनकी मनमोहक तस्वीर में भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में धुंध भरी सुबह में दो मोरों को खूबसूरती से कैद किया गया है। 60वें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर प्रतियोगिता के विजेताओं की आधिकारिक घोषणा 8 अक्तूबर को लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम द्वारा की जाएगी।
नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम (एनएचएम) द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार के 60वें संस्करण में मेहता को ‘10 वर्ष और उससे कम श्रेणी में उपविजेता घोषित किया गया है। ‘इन द स्पॉटलाइट शीर्षक वाली मेहता की तस्वीर में भारत के भरतपुर में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पेड़ों की छतरी के नीचे मोरनी का जोड़ा दिखाई दे रहा है। मेहता की तस्वीर 117 देशों और क्षेत्रों के सभी आयु और अनुभव स्तरों के प्रतिभागियों द्वारा खींची गई लगभग 60 हजार तस्वीरों में से एक थी।
सम्मान प्राप्त करने के बारे में बात करते हुए, श्रेयोवी मेहता ने कहा कि वह वन्यजीव फोटोग्राफी का अभ्यास जारी रखना चाहती हैं। मुझे खुशी है कि हमारे राष्ट्रीय पक्षी की मेरी तस्वीर को वन्यजीव फोटोग्राफी के सबसे बड़े मंच पर प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय द्वारा मान्यता दी गई है। मैं अभ्यास करना जारी रखूंगी ताकि एक दिन हमारे राष्ट्रीय पशु- बाघ को भी वही मान्यता मिले। शिव नादर स्कूल, फरीदाबाद की कक्षा 5 की छात्रा श्रेयोवी मेहता ने अपने परिवार, स्कूल और देश को गौरवान्वित किया है। छात्रा को 8 अक्तूबर को लंदन के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में एक पुरस्कार समारोह में पदक मिलेगा।
निर्णायक पैनल की अध्यक्ष कैथी मोरन ने कहा, इस चयन में आप प्रजातियों की विविधता, व्यवहार की एक शृंखला और संरक्षण के मुद्दों को देखते हैं। ये छवियां वर्षों के दौरान प्रतियोगिता के विकास को दर्शाती हैं, शुद्ध प्राकृतिक इतिहास से लेकर फोटोग्राफी तक जो पूरी तरह से प्राकृतिक दुनिया- सुंदरता और चुनौतियों का प्रतिनिधित्व करती है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर प्रदर्शनी 11 अक्तूबर को एनएचएम में खुलेगी और 29 जून, 2025 तक चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।