Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNine RSS Workers Sentenced to Life for 2005 Murder of CPI M Activist in Kerala

केरल में आरएसएस के नौ कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

2005 में हुई थी माकपा कार्यकर्ता की हत्या कन्नूर, एजेंसी। थलस्सेरी की केरल में आरएसएस के नौ कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on

2005 में हुई थी माकपा कार्यकर्ता की हत्या कन्नूर, एजेंसी। थलस्सेरी की एक अदालत ने मंगलवार को आरएसएस के नौ कार्यकर्ताओं को हत्या में दोषी पाने पर उम्रकैद की सजा सुनाई। यह मामला उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में 19 साल पहले माकपा के एक कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ा है।

क्षेत्र में दो दलों में राजनीतिक तनाव के बीच तीन अक्तूबर, 2005 को कन्नपुरम चुंडा के 25 वर्षीय माकपा सदस्य रिजिथ शंकरन पर एक मंदिर के पास हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। अभियोजन के अनुसार, घटना के वक्त रिजिथ अपने कुछ मित्रों के साथ घर जा रहा था।

उसी दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। हथियारों से लैस आरोपियों ने घात लगाकर एक कुएं के पास उन पर हमला किया। हमले में उनके तीन दोस्त भी घायल हो गए थे।

थलस्सेरी की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने चार जनवरी को आरोपियों को दोषी ठहराया। इस मामले में कुल 10 आरोपी थे, जिनमें से एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

दोषियों में 57 वर्षीय सुधाकरन, 41 वर्षीय जयेश, 44 वर्षीय रंजीत व श्रीजीत, 51 वर्षीय अजीन्द्रन व अनिल कुमार, 46 वर्षीय राजेश व श्रीकांत और 67 वर्षीय भास्करन शामिल हैं। अदालत ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया। इस धाराओं में हत्या (धारा 302), हत्या का प्रयास (धारा 307), गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना (धारा 143), दंगा (धारा 147), हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाना (धारा 324) शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें