Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNIA Raids Target Al-Qaeda Funding Activities Across India

ब्यूरो :: अलकायदा की साजिश मामले में एनआईए ने की देशव्यापी छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत में अलकायदा की आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बांग्लादेशी नागरिकों से जुड़े संदिग्धों के परिसरों में बैंकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 09:03 PM
share Share

तलाशी में विस्तृत बैंकिंग लेनदेन, आतंकी फंडिंग गतिविधियों से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत को अस्थिर करने की आतंकी समूह अलकायदा की साजिश का पर्दाफाश करने और इस सिलसिले में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सोमवार को देशभर में कई स्थानों पर तलाशी और छापेमारी का अभियान चलाया। नौ स्थानों पर हुई कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की गतिविधियों को समर्थन और वित्त पोषण करने के संदिग्धों से जुड़े स्थानों पर छापे मारे गये।

जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, बिहार, त्रिपुरा और असम राज्यों में सोमवार सुबह-सुबह कार्रवाई शुरू हुई। तलाशी में विस्तृत बैंकिंग लेनदेन, मोबाइल फोन सहित डिजिटल उपकरणों और आतंकी फंडिंग गतिविधियों से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। एनआईए की जांच के अनुसार, जिन संदिग्धों के परिसरों पर छापे मारे गए वे बांग्लादेश स्थित अलकायदा नेटवर्क के समर्थक हैं। यह अभियान बांग्लादेश स्थित अलकायदा के गुर्गों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित 2023 के मामले में एनआईए की चल रही जांच का हिस्सा है ।

मामले में कई अहम सुराग पहले गिरफ्तार किए जा चुके संदिग्धों से मिला था। अलकायदकी आतंकी साजिश का मकसद देश में आतंकवादी गतिविधियों का प्रचार करना और यहां भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाना था। पिछले साल नवंबर में एनआईए ने चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। जिनकी पहचान मोहम्मद सोजिबमियान, मुन्ना खालिद अंसारी उर्फ ​​मुन्ना खान, अजारुल इस्लाम उर्फ ​​जहांगीर या आकाश खान, अब्दुल लतीफ उर्फ ​​मोमिनुल अंसारी के रूप में की गई थी। पांचवां आरोपी फरीद एक भारतीय नागरिक है। इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने पर एनआईए को पता चला है कि आरोपियों ने गुप्त रूप से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जाली दस्तावेज खरीदे थे। वे मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, जिहादी गतिविधियों के लिए प्रेरित करने, अलकायदा की हिंसक विचारधारा को फैलाने, धन इकट्ठा करने और एकत्र फंड को अलकायदा को हस्तांतरित करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें