Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNIA Arrests Key Associate of Khalistani Terrorist Arshdeep Singh Dala at Delhi Airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर खालिस्तानी आतंकी का प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार

- एनआईए को मिली बड़ी सफलता, कई मामलों में वांछित था नई दिल्ली, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 10:25 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह डाला उर्फ अर्श डाला के एक करीबी सहयोगी को गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे से गुरुवार को गिरफ्तार किया। वह आतंकी गतिविधियों समेत कई मामलों में फरार था। इसे भारत में खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के एनआईए के प्रयासों में बड़ी सफलता माना जा रहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंजाब के बठिंडा निवासी बलजीत सिंह उर्फ ​बलजीत मौर को संयुक्त अरब अमीरात से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही एनआईए ने हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ इस साल फरवरी में लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था। बलजीत के खिलाफ जून 2024 में गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

एनआईए की जांच के अनुसार बलजीत साजो समान सहायता, वसूली के लिए लक्ष्यों की पहचान, नए कैडरों की भर्ती के साथ-साथ प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के अर्श डाला के भारत स्थित सहयोगियों के वित्तपोषण में शामिल था। बयान में कहा गया कि केटीएफ की आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले के अलावा मौर कई अन्य केस में भी वांछित था।

एनआईए ने कहा कि एजेंसी द्वारा 13 फरवरी को दर्ज मामले में उसकी पहचान पंजाब में आतंकवाद फैलाने की केटीएफ की साजिश में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में की गई है। एनआईए ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें