लैडफिल साइट के खिलाफ याचिका पर केंद्र और नगर निकायों को NGT का नोटिस
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली के सोनिया विहार और घोंडा गुजरान इलाकों में लैंडफिल साइट बनाने के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी देने के मामले में केंद्र और नगर निकायों से जवाब मांगा है। दरअसल,...
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली के सोनिया विहार और घोंडा गुजरान इलाकों में लैंडफिल साइट बनाने के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी देने के मामले में केंद्र और नगर निकायों से जवाब मांगा है।
दरअसल, एक याचिका के जरिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को भूमि आवंटन रद्द करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस जावेद रहीम की अध्यक्षता वाली एक बैंच ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, डीडीए, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण कमेटी, पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) को नोटिस जारी किया है और 14 मई से पहले उनका जवाब मांगा है।
वैकल्पिक लैंडफिल साइट को लेकर एनजीटी ने कही ये बात
गौरतलब है कि घोंडा के विधायक श्रीदत्त शर्मा और अन्य ने एक याचिका दायर कर सोनिया विहार और घोंडा गुजान में ईडीएमसी को भूमि आवंटन करने से डीडीए को रोकने का निर्देश देने की मांग की थी। आवंटन का उद्देश्य इन भूखंडों पर कूड़ा निपटारा करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।