Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNew Zealand vs West Indies Women s T20 World Cup Semifinal Showdown

खेल : क्रिकेट - फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज

फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज महिला टी-20 विश्व

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 06:02 PM
share Share

फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज महिला टी-20 विश्व कप

23 मुकाबले दोनों टीमों ने अब तक आपस में खेले

17 न्यूजीलैंड ने, पांच विंडीज ने जीते, एक ड्रॉ रहा

04 में से तीन मैच दोनों टीमों ने ग्रुप मुकाबलों में जीते

10 विकेट सर्वाधिक कीवी गेंदबाज एमेलिया केर ने लिए

104 रन कीवी बल्लेबाज प्लिमर ने चार मैच में बनाए

शारजाह, एजेंसी। न्यूजीलैंड टीम महिला टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में शुक्रवार को वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इसमें कीवियों की निगाह अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने पर होगी। टीम 2009 और 2010 में उपविजेता रही थी।

इस मैच के विजेता का सामना दुबई में रविवार को होने वाले फाइनल में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

कीवी टीम का पलड़ा भारी : हालांकि आकंड़ों के आधार पर कीवी टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में भी भारत और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर ग्रुप ए से अंतिम चार में जगह बनाई है। उसकी गेंदबाज और बल्लेबाज भी अच्छी फॉर्म में हैं।

दूसरी ओर सिर्फ एक बार 2016 में फाइनल में पहुंची विंडीज की टीम ने चार में से तीन मैच जीतकर ग्रुप बी में शीर्ष टीम के रूप में सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मैथ्यूज टूर्नामेंट में सौ रन पार करने वाली एकमात्र कैरिबियाई बल्लेबाज हैं। सारा टेलर और डिएंड्रा डॉटिन पर भी काफी दारोमदार होगा। स्पिनर एफी फ्लेचर ने आठ और करिश्मा रामहरक ने पांच विकेट लिए हैं।

शानदार रहा प्रदर्शन : कीवी कप्तान सोफी डेवाइन ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया है। इसके अलावा जॉर्जिया प्लिमर और अनुभवी सूजी बेट्स शानदार फॉर्म में हैं जबकि एमेलिया केर ने निचले क्रम में उपयोगी रन बनाए हैं। केर ने 10 विकेट लेने के साथ 85 रन का योगदान दिया है।

रोसमेरी मायर ने भी यूएई की धीमी पिचों पर सात विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ एडेन कारसन ने प्रभावी प्रदर्शन किया और इस स्पिनर से वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

एक मैच हारी विंडीज : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पिछले मैच में हराया था। ग्रुप बी में शीर्ष पर रही कैरेबियाई टीम ने एक ही मैच गंवाया। वेस्टइंडीज ने 2018 में अपनी मेजबानी में हुए टूर्नामेंट के बाद पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। उसने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड को हराया जिससे वह पिछले 13 मैच हार चुकी थी। हेली मैथ्यूज ने युवा कियाना जोसेफ के साथ 102 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें