Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNew Zealand Faces Inexperienced Afghanistan in Single Test Match

खेल : क्रिकेट - न्यूजीलैंड के सामने अनुभवहीन अफगान टीम की चुनौती

न्यूजीलैंड के सामने अनुभवहीन अफगान टीम की चुनौती एकमात्र टेस्ट 90 मैच कीवी टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 05:21 PM
share Share

न्यूजीलैंड के सामने अनुभवहीन अफगान टीम की चुनौती एकमात्र टेस्ट

90 मैच कीवी टीम ने उपमहाद्वीप में खेले, 40 में हार मिली

09 टेस्ट अफगान टीम ने अब तक खेले, तीन जीते, छह हारे

ग्रेटर नोएडा, एजेंसी। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों के बीच सोमवार से यहां एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच शुरू हो रहा है। इसमें कीवी टीम का लक्ष्य लंबी अवधि के प्रारूप में अफगानों की अनुभवहीनता का फायदा उठाकर लय हासिल करना होगा।

छह टेस्ट की परीक्षा : यह टेस्ट कई मायनों में महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड की टीम को उपमहाद्वीप की मुश्किल परिस्थितियों में छह टेस्ट मैच खेलने हैं। 40 वर्षों में यह पहला मौका होगा जब उसकी टीम उपमहाद्वीप में इतने अधिक टेस्ट खेलेगी। उपमहाद्वीप में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उसने यहां जो 90 मैच खेले हैं उनमें से 40 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसकी टीम इस रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए बेताब होगी।

सीनियर बल्लेबाज केन विलियम्सन ने परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की जरूरत पर जोर दिया है और उनका लक्ष्य अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार होना होगा।

स्पिनरों को मदद संभव : उपमहाद्वीप की पिचों से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड इसके लिए पूरी तैयारी करके आया है। उसकी टीम में पांच स्पिनर शामिल हैं। इनमें अयाज पटेल भी हैं जिन्होंने 2021 में मुंबई में एक पारी में 10 विकेट लेने ककारनामा किया था।

न्यूजीलैंड को रचिन रवींद्र के बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इनके अलावा ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर और माइकल ब्रेस्वेल टीम में शामिल अन्य स्पिनर हैं।

अफगान टीम का दसवां टेस्ट : अफगानिस्तान ने 2017 में टेस्ट दर्जा हासिल किया था और उसका यह केवल दसवां टेस्ट मैच होगा। उसे पिछले तीन मैच में बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन वह इससे पहले आयरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हरा चुका है।

अफगानिस्तान के अधिकतर खिलाड़ी टी-20 खेलते हैं और उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती लंबी अवधि के प्रारूप की परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगी। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें