Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Zealand Eyes Semifinal Spot in Champions Trophy After Strong Start

खेल : क्रिकेट - न्यूजीलैंड की निगाह सेमीफाइनल के टिकट पर

न्यूजीलैंड की निगाह सेमीफाइनल के टिकट पर चैंपियंस ट्रॉफी 118 रन टॉम लैथम

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - न्यूजीलैंड की निगाह सेमीफाइनल के टिकट पर

न्यूजीलैंड की निगाह सेमीफाइनल के टिकट पर चैंपियंस ट्रॉफी

118 रन टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड की ओर से एक मैच में बनाए हैं

03 विकेट पहले मैच में पाक के झटके थे विलियम ओ रुर्के ने

रावलपिंडी, एजेंसी। पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ विजय अभियान जारी रखकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम को पहली जीत के लिए पसीना बहाना होगा।

अंतिम चार के करीब : कीवियों का न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था। इस बड़ी जीत से उसका नेट रन रेट भी अच्छा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत से वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच जाएगा।

दूसरी तरफ बांग्लादेश को पहले मैच में भारत से छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसका नेट रन रेट भी खराब है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

चयन का चक्कर : न्यूजीलैंड को पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेलने से परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में मदद मिली। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उसे अपनी अंतिम एकादश का चयन करने के लिए थोड़ी माथापच्ची करनी होगी क्योंकि रचिन रविंद्र सिर की चोट से उबरकर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

उनकी अनुपस्थिति में डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पारी की शुरुआत की थी। यंग को उनके लिए जगह बनानी थी लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर अंतिम एकादश में जगह पक्की कर ली। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर न्यूजीलैंड रविंद्र को अंतिम एकादश में शामिल करता है तो उनके लिए किस खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा।

बड़ी चुनौती : उधर बांग्लादेश के सामने अब बड़ी चुनौती है। भारत के खिलाफ पहले मैच में तीनों विभाग में उसकी कमजोरी खुलकर सामने आई थी। उसकी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए जल्द से जल्द संगठित होना पड़ेगा। बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा क्योंकि पिछले मैच में उनका संघर्ष नजर आ रहा था।

अगर जाकर अली और तौहीद हृदय के बीच छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी नहीं होती तो बांग्लादेश को 100 रन तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता। गेंदबाजों को भी प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है जबकि फील्डिंग में भी उसे काफी सुधार करना पड़ेगा।

प्रसारण : दोपहर 2.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें