सरोजिनी नगर मार्केट में पार्किंग बनकर तैयार, दुकानदारों को शुरू होना का इंतजार
सरोजिनी नगर मार्केट के लिए 650 वाहनों की पार्किंग तैयार हो गई है, लेकिन इसे एनडीएमसी को हस्तांतरित नहीं किया गया है। दुकानदारों का कहना है कि पार्किंग के अभाव में सड़कें जाम हो जाती हैं। मॉल में मौजूद...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजिनी नगर मार्केट और इसके आसपास के क्षेत्र के लिए बनाई गई 650 वाहनों की पार्किंग तैयार हो गई है, लेकिन लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। निर्माण संस्था एनबीसीसी तकरीबन चार महीने पहले इसका निर्माण पूरा कर चुकी है पर अब तक पार्किंग एनडीएमसी को हस्तांतरित नहीं हो सकी है। दुकानदारों ने मेट्रो स्टेशन के पास बनी इस पार्किंग को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि सरोजिनी नगर बाजार में रोजाना तकरीबन 50 हजार ग्राहक आते हैं। इनमें से बड़ी संख्या में निजी वाहनों से आते हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में दुकानदारों के वाहन भी बाजार में आते हैं। पार्किंग की समस्या की वजह से लोग सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिसकी वजह से जाम लग जाता है। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि एनडीएमसी के बड़े अधिकारी इस पार्किंग का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन अब तक इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है।
----
मॉल की पार्किंग से नहीं मिली राहत
सरोजिनी नगर मार्केट में बने मॉल में मल्टीलेवल पार्किंग पहले से बनी हुई है। 625 वाहनों की क्षमता वाली इस पार्किंग में लोग वाहन खड़ा करने से कतराते हैं। दुकानदारों का कहना है कि इसमें वाहनों को लिफ्ट से ऊपरी मंजिलों पर भेजा जाता है और फिर वापसी पर भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है। लिफ्ट से वाहन पार्क करने और फिर वापस लेने में करीब 20 से 25 मिनट लग जाते हैं। इसकी वजह से लोग इस पार्किंग में वाहन खड़ा करने से कतरा रहे हैं। हाल ही में बनाई गई पार्किंग में यह समस्या नहीं हैं। इसमें वाहनों को ऊपरी मंजिलों पर ले जाने और वापस लाने के लिए रैंप बनाए गए हैं।
हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द होगी पूरी
अधिकारी ने बताया कि इस पार्किंग का हस्तांतरण एनडीएमसी को किया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। पार्किंग का हस्तांतरण मिल जाने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इसके माध्यम से पार्किंग संचालन के लिए फर्म चयनित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।