Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Registration Counter for Disabled Patients at Safdarjung Hospital

दिव्यांगों के लिए अलग पंजीकरण काउंटर

नई दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल के शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग में दिव्यांगों के लिए एक नया पंजीकरण काउंटर खोला गया है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. वंदना तलवार ने कहा कि यह काउंटर दिव्यांग रोगियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Oct 2024 07:59 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सफदरजंग अस्पताल के शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग की ओपीडी में दिव्यांगों के लिए अलग पंजीकरण काउंटर बनाया गया है। अब उन्हें पंजीकरण और इलाज कराने के लिए परेशानियों का सामना और लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. वंदना तलवार ने गुरुवार को इस काउंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नया काउंटर दिव्यांगों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और आसान करने के लिए शुरू किया गया है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि दिव्यांग रोगियों को सामान्य पंजीकरण व्यवस्था में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। दिव्यांगों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझकर व्यवस्था को उनके लिए अधिक आरामदायक और कुशल बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास विभाग के प्रमुख डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि इस विशेष काउंटर की स्थापना से दिव्यांग रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा। विभाग में प्रतिदिन लगभग 500 मरीज आते हैं और इनमें बड़ी संख्या में दिव्यांग शामिल रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें