Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNew Online Pension Application Rule for Central Government Employees in India

पेंशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य होगा

केंद्र सरकार के कार्यालयों से रिटायर होने वाले सभी कर्मचारियों को अब पेंशन पाने के लिए पेंशन फार्म 6-ए ऑनलाइन भरना होगा। यह नियम 6 नवंबर 2024 से लागू हो चुका है और कागज पर आवेदन स्वीकार नहीं किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 04:59 PM
share Share

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र सरकार के कार्यालयों से अवकाशप्राप्त करने वाले सभी कर्मचारियों को पेंशन पाने के लिए अब पेंशन फार्म 6-ए भरना होगा। इस फार्म को भविष्य या ई-एचआरएमएस 2.0 पोर्टल के जरिए सिर्फ ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। पेंशन प्रक्रिया से जुड़ा ये यह नया नियम देश में छह नवंबर 2024 से लागू हो चुका है। केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर होने वाले कर्मचारियों के अब से कागज पर जमा करने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह जानकारी भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत आने वाले पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा जारी एक अधिसूचना में दी गई है।

पहले पेंशन के लिए आवेदन फार्म कागज पर भरे जा सकते थे लेकिन अब केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर हो रहे कर्मचारियों को पेंशन के लिए ऑनलाइन पेंशन फार्म भरना होगा। यह नया नियम सरकारी प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने के एक बड़े कदम का हिस्सा है।

यह केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर होने वाले कर्मियों के लिए 16 नवंबर से उपलब्ध है। इसके लिए चार नवंबर 2024 को जारी एक अधिसूचना जारी की गई थी। ये ऑनलाइन पोर्टल पेंशन प्रक्रिया को सरल और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बनाए गए हैं. इस बदलाव के तहत पेंशन प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। ये प्रशिक्षण सत्र कार्यालय प्रमुखों और नोडल अधिकारियों को नए सिस्टम का उपयोग करने के तरीके को समझने में मदद करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द ही साझा किया जाएगा। सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि यह नया नियम सभी कर्मचारियों तक पहुंचे और सभी लोग पेंशन दावों के लिए नए प्रक्रिया का पालन करें।

क्या है पेंशन फार्म 6-ए

दरअसल रिटायर होने वाले कर्मियों की सुविधा के लिए सरलीकृत पेंशन फार्म 6ए तैयार किया गया है। इसे फार्म छह, आठ, चार, तीन, ए, फार्मेट 1, फार्मेट 9, एफएमए और जीरो ऑप्शन फार्म को मिलाकर तैयार किया गया है। इसके लिए, सीसीएस पेंशन नियम, 2021 के नियम 53, 57, 58, 59, 60 में बदलाव किया गया है। व्यय विभाग, विधि एवं न्याय विभाग, लेखा महानियंत्रक, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग जैसे सभी पक्षों की सलाह के बाद इस संशोधन को अधिसूचित किया गया है।

रिटायरमेंट के दिन पेंशन ऑर्डर देने की तैयारी

केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर हो रहे कर्मचारियों के लिए ये पेंशन फॉर्म 6ए ‘भविष्य या ई-एचआरएमएस पोर्टल पर एकीकृत किया गया है।‘भविष्य पोर्टल पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट की एक पहल है। इसके तहत प्रयास किया जा रहा है कि रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही सभी बकाया पेमेंट और पेंशन पेमेंट ऑर्डर हासिल हो जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें