Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNew Neonatal Ward and HDU Facility Launched at Delhi s Safdarjung Hospital

सफदरजंग में शिशुओं की सर्जरी के लिए नया एचडीयू शुरू

- 30 दिन से कम उम्र के बच्चों के सर्जरी से जुड़े इलाज के लिए नया वार्ड शुरू हुआ है

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 08:43 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने वाले नवजात शिशुओं के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल में सर्जरी के लिए आने वाले नवजात शिशुओं के लिए नया वार्ड और एक एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी इकाई) की सुविधा भी शुरू हुई है। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वंदना तलवार ने बुधवार को इसका उद्घाटन किया। अस्पताल की बाल शल्य चिकित्सा विभाग की प्रमुख डॉ. अर्चना पुरी ने बताया कि यहां ऐसे बच्चे भर्ती होंगे, जिन्हें 24 घंटे निगरानी की जरूरत होगी। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक ने पीडियाट्रिक सर्जरी के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या-19 को ही दोबारा मरम्मत कर फिर से शुरू कर दिया है। इस वार्ड में बच्चों के लिए आकर्षक खेलकूद की तस्वीर और पोस्टर लगाए गए हैं। यहां इस तरह के डिजाइन बनाए गए हैं, ताकि बच्चों को आकर्षक लगें। 30 दिन से कम उम्र के बच्चों के सर्जरी से जुड़े इलाज के लिए नया वार्ड शुरू हुआ है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें