आईजीआई एयरपोर्ट से आगरा के लिए सीधी बस मिलेगी
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष बस सेवा शुरू की गई है। यह बस रोजाना चार फेरे लगाएगी और इसका टिकट 1500 रुपये होगा, जिसमें भोजन शामिल है। बस में वाई-फाई, चार्जिंग...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए डायल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) की ओर से विशेष बस सेवा शुरू की गई है। यह बस रोजाना दिल्ली एयरपोर्ट से आगरा के बीच चार फेरे लगाएगी। इससे आगरा जाने वाले और आगरा से एयरपोर्ट आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से पहली बस को आगरा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका टिकट 1500 रुपये होगा, जिसमें भोजन भी मिलेगा। डायल के अनुसार, उन्होंने निजी बस कंपनी के साथ करार किया है। इस लग्जरी बस में वाई-फाई, चार्जिंग पोर्ट, पैंट्री और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बस में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। डायल के सीईओ ने कहा कि हम एयरपोर्ट से लोगों को सीधे जोड़ने के लिए लगातार नई सुविधाएं उपलब्ध कराते रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से आगरा के बीच बस सेवा शुरू होने से घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को लाभ होगा। इस बस सेवा से देश के दो अहम हिस्से दिल्ली एयरपोर्ट और आगरा को जोड़ने का काम किया गया है। यात्री इस बस की टिकट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
- एयरपोर्ट की वेबसाइट https://www.newdelhiairport.in/delhi-airport-bus-service/delhi-to-agra/ पर जाकर टिकट ऑनलाइन बुक की जा सकती है
- बस संचालक से मौके पर भी टिकट बुक की जा सकती है
- दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर गेट संख्या-3 और टर्मिनल-1 पर पिलर संख्या-2 और तीन के बीच यह बस उतारेगी
- दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 स्थित बस पार्किंग और टी-1 पर शटर काउंटर के पास से यह बस जाने के लिए मिलेगी
- आगरा से यह बस फतेहाबाद रोड स्थित मायापुर बस लाउंज से मिलेगी
- एयरपोर्ट से यह बस सुबह 11 बजे और रात 11 बजे आगरा के लिए चलेगी
- आगरा से यह बस सुबह 5 बजे और शाम को 5 बजे एयरपोर्ट के लिए चलेगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।