सफदरजंग में नवजात बच्चों के लिए दूध बैंक शुरू
नई दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (एलएमयू) का उद्घाटन हुआ। इससे सालाना 2000 नवजातों को दूध की सुविधा मिलेगी, जिससे नवजात मृत्यु दर को कम करने में मदद...
नई दिल्ली। अस्पताल में इलाज कराने वाले नवजात बच्चों को दूध की आपूर्ति के लिए सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (एलएमयू) का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन करने के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल ने कहा कि दूध बैंक की मदद से नवजात को उचित सुविधा मिल पाएगी। इस एलएमयू से सालाना 2000 नवजात शिशुओं को सुविधा मिलेगी। वीएमएमसी की प्रिंसिपल डॉ. गीतिका खन्ना ने कहा कि दूध बैंक की सुविधा से सफदरजंग में नवजात मृत्यु दर को कम करने में मदद करेगी। बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रतन गुप्ता ने कहा कि इसकी मदद से ऐसे बच्चों को भी मां का दूध मिल पाएगा, जिनकी मां को दूध नहीं हो पा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।