तंबाकू उत्पादों की नई चित्र चेतावनी में और भयानक तस्वीर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर नई चित्र चेतावनी जारी की है, जो 1 जून 2025 से प्रभावी होगी। इस चेतावनी में मुख के कैंसर के भयानक चित्र शामिल हैं। तंबाकू उत्पादों पर यह...
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के खतरों के प्रति आगाह करने के लिए नई चित्र चेतावनी जारी की है। यह एक जून 2025 से प्रभावी होगी। नई चेतावनी में मुख के कैंसर के दो भयावह चित्र जारी किए गए हैं। कहा गया है कि यह मौजूदा चित्र चेतावनी से भी ज्यादा भयानक है। इन्हें तंबाकू उत्पादों पर प्रकाशित करना अनिवार्य है। साथ ही उसमें ‘तंबाकू से दर्दनाक मौत होती है भी लिखना होगा। इसके अलावा, आज ही तंबाकू छोड़ें-1800112356 पर कॉल करें की सूचना भी डालनी होगी। मालूम हो कि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत चित्र चेतावनी अनिवार्य की गई थी। हर 12 महीने में इसे बदला जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।