Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNew Delhi Unveils Elephant Family Statues at RML Hospital

पांच हाथियों के परिवार की मूर्ति से आरएमएल चौक की शोभा बढ़ी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मूर्तियों का अनावरण किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 05:25 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आरएमएल अस्पताल गोलचक्कर पर लोगों को अब पांच हाथियों के परिवार की मूर्ति दिखेगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मूर्तियों का अनावरण किया। एलजी ने कहा कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने 20 स्थानों पर 35 मूर्तियां लगाई हैं। इनमें बुद्ध, संगमरमर के शेर, पोलो घोड़ा, घोड़े का परिवार, रथ एवं अन्य मूर्तियां शामिल हैं। इसी क्रम में आरएमएल अस्पताल के चौक पर अब हाथी के परिवार की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। यहां पर लगाए गए फौव्वारे न केवल धूल के कणों और वायु प्रदूषण को कम करेंगे बल्कि आसपास के तापमान को भी कम रखने में मदद करेंगे। रंगीन रोशनी इस चौहारे और सड़क के किनारे की मूर्तियों को रात के समय में और भी खूबसूरत बना देगी। एनडीएमसी ने यहां पर चारों तरफ वॉकवे, निचली दीवारों का निर्माण और सुविधाजनक बैठने की जगह बनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें