Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNew Delhi Launches Cleanliness Fortnight Campaign in Connaught Place

स्वच्छता पखवाड़े में लुटियन दिल्ली का होगा कायाकल्प

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने कनॉट प्लेस में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। सांसद बांसुरी स्वराज ने स्वच्छता नायकों को रवाना किया। एनडीएमसी विभिन्न क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 05:57 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने मंगलवार को कनॉट प्लेस में आयोजित कार्यक्रम से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। पंद्रह दिन तक चलाए जाने वाले सघन अभियान से लुटियन दिल्ली क्षेत्र का कायाकल्प होगा। नई दिल्ली क्षेत्र से सांसद बांसुरी स्वराज ने हरी झंडी दिखाकर पखवाड़े में काम करने वाले स्वच्छता नायकों को रवाना किया। एनडीएमसी की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इस पखवाड़े की शुरुआत की है। 17 सितंबर से शुरू होने वाला यह अभियान दो अक्तूबर को समाप्त होगा। परिषद की ओर से महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाने के लिए 155 स्वच्छता नायकों ने एक साथ अभियान की शुरुआत की। अभियान में एनडीएमसी के अलग-अलग विभाग झुग्गी-झोपड़ियों, वाणिज्यिक क्षेत्रों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाएंगे। नोडल अधिकारी सफाई अभियान के पहले और बाद की तस्वीरें, प्लास्टिक कचरे की मात्रा, मलबे और कचरे की मात्रा और अभियान में शामिल नागरिकों की संख्या आदि पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस मौके पर परिषद उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने रैली में भाग लेने वालों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में परिषद सदस्य विशाखा सैलानी, सचिव कृष्णा मोहन उप्पू भी मौजूद रहे।

वहीं, कनॉट प्लेस में दिन के समय आयोजित कार्यक्रम को लेकर नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से विरोध जताया गया है। सोशल माध्यम पर एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एसोसिएशन ने कहा है कि इस तरह के कार्यक्रमों से पार्किंग स्थान घिर जाते हैं और कनॉट प्लेस में आने से लोग कतराते हैं। इससे व्यवसायियों के कारोबार को भारी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने तमाम जिम्मेदार लोगों को टैग करते हुए इस पर संज्ञान लेने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें