Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Building Inauguration and National Space Day in Delhi Schools

नई इमारत की सौगात मिलेगी

नई दिल्ली के मैदानगढ़ी में राजकीय सहशिक्षा महाविद्यालय की नई इमारत का उद्घाटन 21 अगस्त को होगा। 23 अगस्त को दिल्ली के स्कूलों में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा। स्कूली छात्र राष्ट्रीय स्तर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Aug 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

नई इमारत की सौगात मिलेगी नई दिल्ली। मैदानगढ़ी स्थित राजकीय सहशिक्षा महाविद्यालय में नई इमारत के ब्लॉक का 21 अगस्त को उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है।

स्कूलों में मनाएंगे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की विज्ञान एवं टीवी शाखा ने सर्कुलर जारी किया है। अंतरिक्ष क्षेत्र की उपलब्धियों के आधार पर विशेष कक्षाएं और कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

हैकथॉन में छात्र ले सकेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। स्कूली छात्र राष्ट्रीय स्तर पर इको क्रिएटिविटी और इनोवेशन हैकथॉन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे। छात्रों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर शिक्षा निदेशालय की विज्ञान एवं टीवी शाखा ने सर्कुलर जारी किया है। इसके लिए https://ieepinoefcc.nic.in लिंक भी जारी किया गया है।

उप प्रधानाचार्यों के पद भरे जाएंगे

नई दिल्ली। स्कूलों में नियमित आधार पर उप प्रधानाचार्यों के खाली पदों को फीडर कैडर से भरने के संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखा है। इसके लिए पीजीटी की सूची भी जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें