Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew 3 Tesla MRI Machine Launched at Safdarjung Hospital to Reduce Patient Wait Times

सफदरजंग अस्पताल में जांच कराना आसान होगा

सुविधा ------ - रेडियो डायग्नोसिस विभाग को नई एमआरआई मशीन मिली - रोगों की जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सफदरजंग अस्पताल में मरीजों को जांच कराने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में शनिवार को नई 3 टेस्ला एमआरआई मशीन का शुभारंभ किया गया। इस अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से कई तरह के रोगों की जांच और आसान हो जाएगी। डॉक्टरों को जांच का बेहतर और सटीक परिणाम मिल सकेगा, जिससे इलाज की गुणवत्ता भी बढ़ जाएगी। इसका उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार, प्राचार्य डॉ. गीतिका खन्ना और एएमएस डॉ. पीएस भाटिया ने किया। रेडियोडायग्नोसिस विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमिता मलिक ने कहा कि इस अत्याधुनिक एमआरआई मशीन के मिलने से मरीजों को उच्चतम गुणवत्ता का इलाज दिए जाने के संकल्प को पूरा करने में और मदद मिलेगी। इस मशीन में इस्तेमाल आधुनिक तकनीक से बेहतर इमेज मिल सकेंगी, जिससे रोगों की पहचान और निदान भी आसान और सटीक हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मरीज का बेहतर उपचार उसकी जांच के परिणाम पर निर्भर करता है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने कहा कि नई एमआरआई मशीन के शुरू होने से मरीजों को फायदा होने के साथ-साथ जांच के लिए उनके इंतजार का समय भी काफी कम हो जाएगा। इस मशीन में कई विशेषताएं हैं, जिनमें हाई रेज्यूलेशन तस्वीरें लेना और स्कैनिंग को बहुत तेजी से किया जाना शामिल है। इस दौरान डॉ. आरपी अरोड़ा, डॉ. के सूरी और डॉ. जे. मणि और डॉ. के. कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें