यूपीआई के जरिए होने वाले भुगतान पर बढ़ा भरोसा
मार्च के बाद से नेपाल में यूपीआई के जरिए एक लाख से अधिक लेनदेन हुए हैं। भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) को बिलों के भुगतान के लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प माना जा रहा है। यूपीआई का उपयोग तेजी से बढ़ा...
- मार्च के बाद से नेपाल में भी एक लाख से अधिक बार यूपीआई से हुआ लेनदेन - बिलों का भुगतान करने के लिए भारत बिल पेमेंट सिस्टम बना सबसे भरोसेमंद, अच्छी वृद्धि
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
देश भर में अब ऑनलाइन भुगतान करने वाले लोगों और संस्थानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आंकड़े बताते हैं कि यूपीआई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। अगस्त में यूपीआई के जरिए लेनदेन बीते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 58 फीसदी अधिक रहा है। उधर, गैस, बिजली, डीटीएच समेत अन्य बिलों के सुरक्षित भुगतान के लिए लोग भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) को अपना रहा है। इससे पता चलता है कि लगातार ऑनलाइन लेनदेन के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ रहा है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी आंकड़े बताते हैं कि देश में डिजिटल पेमेंट के लिए कई तरीकों को अपना जा रहा है, जिससे देश भर में डिजिटल भुगतान के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। चालू वर्ष में अप्रैल से अगस्त के बीच यूपीआई के जरिए होने वाले लेनदेन में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यूपीआई के जरिए 101 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इस अवधि में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनसीपीआई) ने यूपीआई सेवा का विस्तार भी किया है। मार्च 2024 से नेपाल में भी यूपीआई पर्सन टू मर्चेंट (पी2एम) की सुविधा शुरू की थी। इसके बाद से नेपाल में यूपीआई के जरिए एक लाख से अधिक लेनदेन किए गए हैं। ध्यान रहे कि भारत में भुगतान के लिए कई सारी प्रणाली है, जिसमें लोगों ने लंबे समय तक रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (आरटीजीएस), नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) और तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) जैसे माध्यमों का भुगतान के लिए उपयोग किया लेकिन अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और बीबीपीएस जैसे माध्यम को तेजी से इस्तेमाल हो रहा है। इसके साथ ही, ऑटो पेमेंट और वॉलेट पेमेंट की सुविधा के साथ फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग भी तेजी से बढ़ा है।
----------
विभिन्न माध्यम से किया गया ऑनलाइन लेनदेन मूल्य
माध्यम अगस्त 24
आरटीजीएस 15.8
एनईएफटी 14.5
यूपीआई 30.7
आईएमपीएस 12.4
एनएसीएच 25.6
एनईटीसी 8.4
बीबीपीएस 258.6
नोट - बीते महीने की यह वृद्धि प्रतिशत में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।